चंदौली समाचार: चोरी के आरोप में एक युवक को पिटा,हो गई मौत

Spread the love

नियामताबाद। अलीनगर थाना के रेमा स्थित गुल्ली पांडेय पोखरा के समीप बुधवार की सुबह एक व्यक्ति ने चोरी का आरोप लगाकर युवक की काफी पिटाई कर दी। गंभीर रुप से घायल होने पर युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना सुनते ही पहुंचे परिजनों ने अलीनगर थाने में युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बबुरी निवासी व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

सदर कोतवाली के पैतुवा गांव निवासी पवन कुमार चौहान (30) पुत्र वंश नरायण चौहान ट्रक पर खलासी का काम करता था। बुधवार को उसका शव गुल्ली पांडेय पोखरे के पास हाइवे के किनारे पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तत्पश्चात सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल से उसके भाई जितेंद्र चौहान को सूचना दी। मौत का समाचार सुनते ही परिजन परेशान हो गए । परिजन रोते बिलखते अलीनगर थाने पहुंचे।

जितेंद्र चौहान ने तहरीर में बताया कि बबुरी थाना के कुर्थिया गांव निवाड़ी जोगेन्द्र ने चोरी का आरोप लगाकर पवन की गंभीर रूप से पिटाई कर दी थी। इससे उसकी मौत हुई है। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। वहीं पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए टीम गठित की है।

एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि युवक के मौत के मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.