सोनपुर की चंदा एशियन गेम्स 2023 के लिए किया क्वालीफाई
अहरौरा, मिर्जापुर/ गांव की बेटी अब विदेश में गाड़ेगी भारत का झंडा और 4 सेकेंड के फासले से टोक्यो ओलंपिक (जापान) जाने का सपना जिस चंदा का टूटा था अब वह बैंकॉक में इंडिया का प्रतिनिधित्व करेगी।बता दें कि राष्ट्रमण्डल खेल क्वालीफाइ से महज 1सेकेंड से चुकी थी चंदा और एशियन गेम्स क्वालीफाइंग टाइमिंग – 2:04.57 सेकेंड-चंदा का क्वालीफाइंग टाइमिंग 2:01.79 सेकेंड थाईलैंड के बैंकॉक में 12 से 16 जुलाई तक आयोजित होगा एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 ।
– झारखण्ड के रांची शहर में 15 से 18 में 26वें नेशनल फेडरसन कप में बनाया रिकार्ड अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर गांव की
उभर -खाबड़ सड़कों पर बिखरे हुए पहाड़ों के कंकड़ उड़ते हुए धूल पर दौड़ लगाने वाली ट्रैक पर उड़न परी के नामों से मशहूर गरीब किसान की बेटी अंतरराष्ट्रीय एथलीट केएम चंदा अब विश्व में भारत का परचम लहराएगी।
टोक्यो ओलंपिक से महज चार सेकेंड और बर्मिंघम राष्ट्रमण्डल खेल क्वालीफाई करने से 800 मीटर दौड़ में महज 1 सेकेंड के फासले से चूकने वाली धाविका चंदा ने एशियन गेम्स 2023 के लिए झारखण्ड के रांची शहर में 15 से 18 मई के बीच संपन्न हुए 26वें नेशनल फेडरसन कप सीनियर ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में प्रतिभाग करते हुए अंतिम दिन चयन ट्रायल के 800 मीटर दौड़ को दो मिनट एक सेकेंड (2:01.79 प्वाइंट) में क्वालीफाई कर चांद पर कदम रख दिया है। जबकि क्वालीफाइंग टाइमिंग दो मिनट चार सेकेंड (2:04.57) सेकेंड पहले से निर्धारित था।
के.एम चंदा अब थाईलैंड के बैंकॉक में 12 से 16 जुलाई तक आयोजित होने वाले एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में 800मीटर की दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।ट्रैक पर बिजली जैसे रफ्तार से दौड़ लगाने वाली मिर्जापुर की बेटी चंदा अब देश में ही नहीं विदेश में भी जनपद का नाम रौशन करेगी।
अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर गोल्ड, खेलो इंडिया खेलों सहित कई प्रतिस्पर्धाओं में रिकार्ड अपने नाम कर चुकी चंदा का जीवन संघर्षों से भरा रहा।पिता सत्यनारायण प्रजापति को तीन बेटियां और एक बेटा है।अपनी खेत बेचकर जिस बेटी को गांव के पगडंडियों पर दौड़ लगाकर द्रोणाचार्य जैसे गुरु (कोच) कुलबीर सिंह को अपनी बेटी सौंपा उस गुरु से गुरु मंत्र पाकर के एम चंदा दिल्ली से निरंतर आगे बढ़ रही है।क्योंकि चंदा ने 64वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स नाडियार्ड गुजरात 2018-19में रजत पदक जीतकर पहली बार कुलबीर सिंह के निगाह में आई थी तभी से वह निरंतर कामयाबी की नई नई इबादत लिख रही है।
ट्रैक की उड़नपरी के नाम से विख्यात चंदा ने इससे पूर्व विदेशी धरती पर कोसानोव मेमोरियल इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत की ओर से प्रतिभाग करते हुए 800 व 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था।इसके साथ ही चंदा ने चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम ( तमिलनाडु)में सम्पन्न हुई 61वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के 1500व 800 मीटर दौड़ में भारत की सभी शिर्ष एथलीटों को ट्रैक पर पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीतकर अपनी कामयाबी का सिलसिला जारी रखा।एथलीट चंदा ने बर्मिंघम में संपन्न हुए राष्ट्रमण्डल खेल क्वालीफाई करने से 800 मीटर दौड़ में महज 1 सेकेंड के फासले से चूक गयी थी।चंदा ने 2:01.67 मिनट के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया।लेकिन राष्ट्रमण्डल खेल क्वालीफाइ 2:00.83 टाइमिंग को पूरा करने से चूक गई थी।जबकि 1500 मीटर दौड़ में केएम चंदा ने 04:13 टाइमिंग के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था।आज चंदा ने अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर बड़े बड़े प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल व रिकार्ड अपने नाम कर एक मिशाल कायम किया है।लेकिन यूपी सरकार के खेल मंत्रालय में बैठे जौहरी के चूक से चंदा आज दिल्ली की टीम से खेल रही है।