*डीडीयू नगर../ .मुगलसराय विलुप्त होती जा रही ललित कलाओं को समर्पित , महिला शशक्ति करण व स्वावलंबी बनाने के लिए संकल्पित सामाजिक एवम सांस्कृतिक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सुर सरिता संस्था द्वारा निशुल्क 47 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागियों द्वारा मंगलवार को समापन के दूसरे दिन मैनाताली पुलिस चौकी के समीप ब्रम्हर्शी देवरहा बाबा स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीतों पर भाव नृत्य डांस कर के उपस्थित दर्शकों का दिल जीत कर खूब तालियां बटोरी। ” दो दिवसीय समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम ” में मां सरस्वती के तैलचित्र पर आकांक्षा केशरी समाज सेविका ने पुष्पहार पहनाकर दीप प्रज्वलित किया वही गायक अशोक सिद्धार्थ ने ” इतनी शक्ति हमे देना दाता मनका विश्वास कमजोर हो ना…हम चले नेक रस्ते पे हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना ” भक्ति गीत सुनाकर कार्यक्रम को आगाज दिया। ततपश्चात प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक गीतों पर भाव नृत्य डांस करके दर्शको का दिल जीत कर खूब तालियां बटोरी।*
*अतिथि आकांक्षा केशरी समाज सेविका ने सभी 8 प्रशिक्षको , 76 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र , स्मृति चिन्ह , मैडल देकर सम्मानित किया। आकांक्षा केशरी ने बिदाई समारोह के अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की 25 वा साल बेमिसाल सुर सरिता संस्था को यादगार पल के साथ आप लोगो ने बहुत बहुत प्यार दुलार दिया, मन लगाकर विभिन्न लोक कलाओं को 47 दिन साथ रहकर सीखा। आज हम सभी एक दूसरे से बिदा हो जायेंगे कुछ दिनों तक हम एक दूसरे को बहुत याद आएंगे। इतना कहते ही सभी छात्राओ की आंखे नम हो गई सभी छात्राओ ने एक दूसरे से गले मिलकर अगलेसाल मिलने का वादा करते हुए विदा हो गई।*
*उक्त शुभ अवसर पर वाचस्पति साहू , अमर नाथ शर्मा , गीता मौर्य , पंकज केशरी , सागर गुप्ता , हंसराज शर्मा , गोविंद पाल, आरती कुमारी , पूजा केशरी , सौरभ केशरी , चंदीप कुशवाहा , निक्की गुप्ता , गोलू कुमार , प्रवीण पटेल , मनीष कुमार , शिवा नंद , सभी प्रशिक्षण सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरीकगण उपस्थित थे।**सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त व सफल संचालन भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी सुर सरिता संस्था सचिव , जिलाध्यक्ष चंदौली , राष्ट्रीय संगठन मंत्री व प्रदेश मंत्री केसरवानी वैश्य समाज उत्तर प्रदेश ने किया।*