, रेणुकूट सोनभद्र। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुकूट के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णिम वर्षगांठ उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। स्वर्णिम उत्सव के इस अवसर पर हिण्डाल्को के मुखिया एवं मुख्य अतिथि श्री एन नागेश, विशिष्ट अतिथि हिण्डाल्को मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, हिण्डाल्को विद्यालय प्रबंधक वनिता वासनिक, रिडक्शन हेड जेपी नायक, अल्युमिना हेड एन. एन. रॉय, कॉमर्शियल हेड रवि गुप्ता, लीगल हेड विवेक कुमार, एबीआईसी रेणुकूट के प्राधानाचार्य दयानन्द शुक्ला एवं हिण्डाल्को पब्लिसिटी व एडमिन हेड यशवंत कुमार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात उंचाइयों, उपलब्धों एवं उल्लास के प्रतीक सतरंगी गुब्बारे को उड़ाकर उत्सव-कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक प्रार्थना-गीत व सामूहिक नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डेफनी अंगर के दिशा-निर्देशन में नाट्य रूपांतरण के माध्यम से विद्यालय के बीते 50 वर्ष के कालखंड की उत्तरोत्तर गतिविधियों को दर्शाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता के आधार पर नाट्य मंचन के माध्यम से पचास वर्ष के विद्यालय की प्रगति व कार्यप्रणाली को बेहद मनमोहक रूप से प्रदर्शित किया गया। विद्यालय की 50 वर्ष की इस यात्रामयी प्रस्तुति की श्री नागेश ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या श्रीमती अंगर ने मुख्य अतिथि सहित सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी सहयोगियों व विद्यार्थियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में हिण्डाल्को के वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्कूली बच्चों के अभिभावक, शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसके पश्चात् विद्यालय में नवीनीकृत पुस्तकालय का भी शुभारंभ नागेश ने फीता काटकर किया।