मिर्जापुर। भाजपा को प्रचण्ड बहुमत व मिर्जापुर की पांचों विधानसभा की जीत पर छानबे विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहसङा के लठिहवा तालाब पर पूर्व प्रधान बलराम उर्फ पप्पू जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाते हुए बच्चों व महिलाओं, नौजवानों, बुजुर्गों में मिठाई बाटते हुए कहा कि असत्य पर सत्य की जीत, अधर्म पर धर्म की जीत हुई है। इस जीत में जहां हिन्दुत्व की शान पुनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी व भारत की आन मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। मिर्जापुर व प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हृदय की अनन्त गहराइयो से बधाई देते हुए गौरवान्वित हो रहा हूं कि हिन्दुत्व की जीत हुई है।
इस अवसर पर गोपाल जयसवाल, शुशील तिवारी, दिना अग्रहरी, बलराम बिन्द, हरिश्चन्द्र मोछा , अवधेश वर्मा, अजय जयसवाल, मुन्नी लाल, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।