चकिया क्षेत्र के मसीहा रहे स्वर्गीय अशोक बागी का मना पुण्यतिथि

Spread the love

चकिया चन्दौली :– चकिया के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय अशोक बागी के पुण्यतिथि पर चकिया के तमाम क्षेत्रवासी मौजूद होकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव ने पत्र के माध्यम कहा की स्वर्गीय अशोक जायसवाल बागी पूर्व चेयरमैन चकिया चंदौली के पद पर रहकर जनता की सेवा की लोकप्रिय नेता थे सदैव जनता के सुख-दुख में जनता के साथ रहे ।  स्वर्गीय अशोक बागी द्वारा किए गए जनहित के कार्यों के लिए जनता उन्हें सदैव याद करेगी उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी । स्वर्गीय  अशोक बागी के द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।पुण्यतिथि पर आए सकलडीहा विधानसभा के विधायक प्रभु नारायण यादव श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

चकिया विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अशोक बागी के त्याग व बलिदान को सर्वोपरि बताते हुए कहे की चकिया के राजनीतिक धरातल पर स्वर्गीय  अशोक बागी जैसा राजनैतिक लौह पुरुष चकिया क्षेत्र के नाम को पूर्वांचल भर में गौरवान्वित किये थे उनके परिवार के साथ सदैव हम लोग खड़े रहेंगे । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सुधाकर कुशवाहा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय अशोक बागी के राजनैतिक  जन जन सहयोगी व कोरोना काल में किए गए सराहनीय कार्य को लोगों के बिच रखे जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई । चकिया के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय अशोक बागी की पत्नी  मीरा जायसवाल व पुत्र प्रीतम बागी पुरानी यादों को याद कर कर रो पड़े । पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान मुगलसराय विधानसभा प्रत्याशी  चंद्रशेखर यादव, चकिया विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, चकिया ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव, चकिया ब्लाक पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बब्बन यादव, समाजसेवी मुस्ताक अहमद , जिला पंचायत सदस्य दशरथ चंद्र सोनकर, देवी तुल्य डॉ गीता शुक्ला, आलम गिर,अजय गुप्ता,रमेश जायसवाल , नवल किशोर पटेल, होशीला सैनी, भरत यादव, चंदन कुमार दिलीप मौर्य व भारी संख्या में चकिया नगरवासी व क्षेत्रवासियो ने स्वर्गीय अशोक बागी को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.