शांति पूर्ण ढंग से मनाए रामनवमी एवं ईद का त्योहार- सीओ 

Spread the love

नगर पुलिस चौकी परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

अहरौरा, मिर्जापुर / नगर पुलिस चौकी परिसर में गुरुवार को अयोजित पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्राधिकार ऑपरेशन अमर बहादुर ने लोगों से नवरात्र रामनवमी ,व ईद का पर्व शांति पूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील किया।

बैठक में उपस्थित दोनो पक्षों  के समुदाय के  गणमान्य नागरिकों से कहा की अहरौरा एक प्राचीन एव शांत कस्बा है इसकी गरिमा को बनाए रखे और त्योहार को मिलजुलकर आपसी भाई चारे के साथ मनाए।

प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने कहा की अगर किसी को कोई समस्या आए तो वह तत्काल चौकी प्रभारी को या हमको सूचित करें। बैठक में कुछ लोगों ने खुले में जानवरो को काटने एव उसकी बिक्री का विरोध किया इस पर क्षेत्राधिकारी ने चौकी प्रभारी मनोज राय से इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया। बैठक में विहिप नगर अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति,सदर बबलू खान ,सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद, मनदीप सिंह ,उमेश केसरी, अरविंद निषाद, सुभाष सोनकर, रिंकू सोनकर राम चंद्र भारती, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.