सीडीओ ने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाकर अभियान का किया शुभारम्भ

Spread the love

दो बूंद हर बार,पोलियो पर जीत रहे बरकरार- सीडीओ

5 साल तक के हर बच्चे को हर बार पोलियो की खुराक दिलाए-सीएमओ

भदोही। पोलियो दिवस 08 दिसंबर को जनपद में सघन पल्स पोलियो का अभियान जिलाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। यह अभियान 08 से 16 दिसम्बर तक चलेगा। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने फीता काट कर व 0 से 5 साल के बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया।

अभियान की शुरूआत के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि शुन्य से पांच  वर्ष तक के कुल 2,74,128  बच्चों को इस दौरान पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में कुल 633 पोलियों बूथ बनाये गये है। इस अभियान में 2,30,348 घरों पर निर्धारित छह दिनों तक पोलियों टीम घर-घर सम्पर्क करके छूटे हुये बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य करेगी। इसके लिए ट्राजिट व मोबाइल टीम का गठन किया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रोडवेज, रेलवे स्टेशन, ईट भठ्ठो, टैम्पों स्टैण्ड एवं मुख्य चैराहों पर पोलियो का खुराक पिलाने का कार्य किया जायेगा। इसके लिए कुल 1947 टीकाकर्मी एवं 154 पर्यवेक्षक लगाये गये है अभियान की  निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग की ओर से अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जो अपने-अपने स्तर पर लगातार टीम की निगरानी व उनकी मदद करने का काम करेगे। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ विवेक श्रीवास्तव, ओ पी शुक्ला आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.