सीसीएल ने नवंबर माह में 7.2  मिलियन टन कोयले का उत्पादन कर बनाया नया कीर्तिमान

Spread the love

रांची। सीसीएल देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपनी क्षमता के साथ अग्रसर है। इसके लिए सीएमडी डॉ. बी. वीरा रेड्डी के कुशल नेतृत्व तथा  भारत सरकार एवं कोयला मंत्रालय के दिशा निर्देश में देश की ऊर्जा आकांक्षाओं को पूरा करने हेतु अपने उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सतत प्रयासरत है।

सीसीएल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के नवंबर माह में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7.2  मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है। ज्ञात हो  कि कंपनी के स्थापना के बाद पहली बार सीसीएल ने  नवंबर माह में  7 मिलियन टन के आंकड़ा को पार करते हुए यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। कंपनी का आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य को पार अवश्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.