केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में तैनात NHAI के महाप्रबंधक पुरुषोत्तम लाल चौधरी को 10 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों द्वारा रविवार को बताया गया कि मामले में 6 अन्य आरोपियों को शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें एनएचएआई के सलाहकार शरद वर्मा, रेजिडेंट इंजीनियर प्रेम कुमार सिन्हा तथा आरोपी कंपनी ‘पीएनसी इंफ्राटेक’ के 4 कर्मचारी सत्यनारायण अंगुलुरी, बृजेश मिश्रा, अनिल जैन और शुभम जैन शामिल हैं।
आरोपी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा कंपनी को दिए गए झांसी-खजुराहो परियोजना के अंतिम बिल की प्रक्रिया पूरी करने , अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने एवं अंतिम हस्तांतरण के लिए रिश्वत ले रहे थे। सीबीआई ने इस मामले में 7 गिरफ्तार आरोपियों समेत 10 संदिग्धों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।