570 की लकड़ी 1200 सौ रूपए कुंटल मिलने पर कास्ट कला कारीगर हड़ताल पर

Spread the love

कास्ट कला कारीगर अपनी मजदूरी बढ़ाने की कर रहे हैं मांग

अहरौरा, मिर्जापुर/ जो लकड़ी कास्ट कला से खिलौने बनाने के लिए कास्ट कला से खिलौना बनवाने वाले कारखाना मालिकों द्वारा 2 दिन पूर्व 570 रूपए प्रति कुंतल दी जा रही थी वह अचानक 1200 रूपए प्रति कुंतल कारीगरों को देने पर कास्ट कला कामगार हड़ताल पर चले गए और कास्ट कला उद्योग कारखाना के सामने रविवार को प्रदर्शन कर अपनी मजदूरी बढ़ाने जानें की मांग किया। मजदूरों ने बताया की कास्ट कला से जुड़े लोगों का संगठन वाराणसी में है वही से  मजदूरी का रेट तय किया जाता है। लेकीन अहरौरा के ब्यवसाई तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रहें हैं और मजदूरों से कम पैसे में काम कराना चाहते हैं।मजदूरों ने बताया की वह पिछले छः दिनो से अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर हैं उसके बाद भी उनकी नही सुनी जा रही है।इस पर कास्ट कला मजदूरों ने कास्ट कला कारखाना सत्यान गंज मोहल्ले में विरोध प्रदर्शन किया ।

विरोध करने वालों में  सतीश कुमार ,शारदा सिंह, विनोद कुमार ,प्रहलाद ,सुशील, राजकुमार, राम दुलार, श्याम नारायण, प्रकाश ,आनंद, बैजनाथ, कमलेश ,मनोज मौर्य ,सुरेंद्र ,कंचन ,साजन, सूरज, पप्पू विश्वकर्मा ,विक्रम, गोपाल ,चंदन ,संजय पटेल, नंदू ,बबलू, राजेंद्र ,राजकुमार, बहादुर लाल ,जगनारायण ,लल्लू,सहित दर्जनों कारीगर शामिल रहें।

यू के  लिप्टस की लकड़ी 1200 रूपए कुंतल

वैसे तो खिलौना कोरइया की लकड़ी से बनाया जाता है लेकिन कोरइया की लकड़ी पर्याप्त मात्रा में न मिलने पर यू के लिपटस की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है और यही लिपटस की लकड़ी खिलौना बनाने वाले कारीगरों को 1200रूपए प्रति कुंतल दिया जा रहा है। जिससे कारीगरों का कहना है की मजदूरी इतनी कम मिलती हैं की उनको नुकसान हो रहा है। बता दें की अभी कुछ दिनों पूर्व तक 570 रूपए कुंतल यही लकड़ी मजदूरों को दी जाती थीं।

क्या कहते हैं कारखाना मालिक

अहरौरा में रामजी गुप्ता, संतोष अग्रहरी, गुलाब सिंह, राजेन्द्र पटेल, कवि प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद, अनिल पटेल इत्यादि लोग लकड़ी का कारखाना लगाएं है जिनके यहां कास्ट कला का काम होता है और खिलौना सहित अन्य सामान बनता है। इनका कहना है की लकड़ी अब महंगी हो गई है इसके साथ अन्य सामानो का भी कीमत बढ़ गया है जी एस टी की मार अलग से है तो हम लोग पुराने रेट पर लकड़ी कैसे दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.