महाराष्ट्र के ठाणे में 2 साल की एक बच्ची के एक्सप्रेस ट्रेन में लावारिस पाए जाने के पश्चात अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी द्वारा शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि बच्ची को बुधवार को शिरडी साईंनगर एक्सप्रेस के यात्रियों ने देखा और ट्रेन में उसके माता-पिता की तलाश करने के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चल सका तो यात्रियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘बच्ची को पहले चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसके पश्चात उसे आश्रय गृह में भेज दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 317 (12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को छोड़ना) के तहत मामला दर्ज किया गया है एवं पुलिस आरोपियों का पता लगाने एवं उन्हें पकड़ने के लिए तलाश में जुटी हुई है।