उरण पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, नवी मुंबई के उरण इलाके के रहनेवाले आरोपी ने माना है कि उसने इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच चारों पीड़ितों से 30 दिन में उनका धन दोगुना करने का वादा कर राशि ली थी।
महाराष्ट्र की नवी मुंबई में एक व्यक्ति तथा उसके माता-पिता के खिलाफ अवैध रूप से एक निवेश फर्म चलाने और चार निवेशकों को उच्च मुनाफे का आश्वासन देकर 52.08 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उरण पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, नवी मुंबई के उरण इलाके के रहनेवाले आरोपी ने माना है कि उसने इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच चारों पीड़ितों से 30 दिन में उनका धन दोगुना करने का वादा कर राशि ली थी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी निवेश संबंधित व्यापार का संचालन सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति के बिना कर रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (प्रतिबंधित) अधिनियम और अनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।