प्रधान समेत 18 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ रोड जाम करने पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

बोलेरो की चपेट में आकर हुई आठ वर्षीय बालक की मौत का मामला
सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिचर बाजार महुली में बीते 31 दिसम्बर को बोलेरो के धक्के से मासूम की हुई मौत से खफा होकर नेशनल हाइवे जाम करने वालों फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश यादव समेत 18 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज श्यामबिहारी की तहरीर पर फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश यादव समेत 18 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ विंढमगंज थाने में धारा 143, 353 आईपीसी और 7 सीएलए एक्ट के तहत एफआईअ्रार दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इससे जाम लगाने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

बता दे कि गत 31 दिसंबर की शाम पांच बजे के करीब विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली ग्राम पंचायत के शनिचर बाजार में मिथिलेश यादव के आठ वर्षीय पुत्र अंकुश की मौत हो गई। इससे खफा ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर नाराजगी का इजहार किया था और मामले में कड़ी कार्रवाई मांग की थी। पुलिस ने किसी तरह से उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.