दुर्धटनाग्रस्त कार को टोचन कर के ले जाते वक्त लगी आग
ट्रैफिक पुलिस ने चालक को खींच कर निकाला बाहर
म्योरपुर/सोनभद्र। मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग पर शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे के आस पास लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास टोचन कर के ले जा रही कार में अचानक आग लगने के कारण जलने लगा मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने कार में लगी आग देख चालक को खींचकर कार से बाहर निकाला व टोचन में लगी रस्सी को चाकू से काटा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब तक कुछ कर पाया जाता तब तक आग ने कार को अपने आगोश में ले लिया था अचानक कार से उठती धुंआ देखा लोग सहम गए तथा मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग आधे घंटे के लिए थम गया हो ट्रैफिक पुलिस द्वारा सूझ बूझ का परिचय देते हुए मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग को रोक दिया गया व अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दिया गया।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया गया जब तक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझा पाते गाड़ी पूरी तरह जल के खाक हो चुकी थी राहगीर की माने तो कार मुर्द्धवा से कुछ किलोमीटर म्योरपुर वाले रोड पर कहीं दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसे बोलेरो में टोचन करके रस्सी के सहारे रेणुकूट की ओर ले जाया जा रहा था इसी दौरान कार में आग लग गई समाचार लिखने जाने तक कोई हताहत व जान माल का कोई नुकसान किसी को नहीं हुआ था। समाचार लिखे जाने तक कार के मालिक की पहचान नही हो पाई थी।