13 जनवरी से चलेगी अहरौरा मेन कैनाल की नहरें 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा मेन कैनाल  समिति की बैठक गुरुवार को अहरौरा बाध  स्थित डाक बंगले पर हुई ।

बैठक में किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श करने के साथ ही अहरौरा एवं डोगिया बांध से संबंधित नहरो  को चलाने का तिथि वार निर्णय लिया गया । बैठक में निर्णय हुआ की 13 जनवरी से अहरौरा बाध से  गरई प्रणाली में पानी देकर हुसैनपुर वियर को भरकर दिनाक 14 जनवरी से सभी नहरों का संचालन किया जाएगा । इसके पूर्व जहां जहां नहर क्षतिग्रस्त है उसका मरमत कराने के लिए जे ई एव एस डी ओ से कहा गया।

डोंगिया बाध से  5  जनवरी को पानी खोलकर  अहरौरा मेन कैनाल चलाने का निर्णय हुआ वही आनन्दीपुर माइनर 10 जनवरी तक चलाने एव 14 जनवरी से पटिहटा माइनर के संचालन के साथ ही मेन कैनाल में भी पानी देने का निर्णय हुआ । बैठक में किसानों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा किया गया । इस अवसर पर सिद्धनाथ सिंह  प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह,जयराम सिंह ,स्वामी दयाल ,राम श्रृंगार ,लाल पांडे ,कैलाश मिश्र ,जितेंद्र ,कल्याण ,सतीश ,सुजीत ,राम प्रसाद ,धर्मेद्र ,लाल चंद ,सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.