SSC की तरफ से नयी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए कैलेण्डर जारी, जाने कब है, कौन सी परीक्षा

Spread the love

कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) की तरफ से साल 2025-26 मे होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओ के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। जिसमे दिल्ली पुलिस एसआई की परीक्षा जुलाई अगस्त मे कराई जाएगी, जबकि मल्टी- तास्किंग और हवलदार भर्ती परीक्षा सितंबर- अक्तूबर 2025 मे आयोजित की जाएगी। अब जो अभ्यर्थी इन भर्ती परीक्षाओ की तैयारी कर रहे थे। और इसमे आवेदन करना चाहते है। वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इसका आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा कैलेण्डर को भी इसी वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते है। एसएससी की तरफ से पहली भर्ती का नोटिफिकेशन फरवरी 2025 के जारी किया जाएगा। और इन भर्ती परीक्षाओ की प्रक्रिया 2025 की अप्रैल – मई से होगी। एसएससी ने अभी जो 2025 के लिए परीक्षा कैलेण्डर जारी किया है। उसमे भर्ती नोटिफिकेशन, परीक्षा की आवेदन तिथि से लेकर परीक्षा की आखिरी तारीख तक और किस महीने मे परीक्षा आयोजित की जाएगी इसकी भी जानकारी बताई गयी है।

कब आयोजित की जाएगी कौन सी परीक्षा

एसएससी के अनुसार एसएससी सीजीएल यानि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 ( SSC CGL 2025 ) का आयोजन जून- जुलाई मे किया जाएगा। और कंबाइंड हायर सेकेंडरी ( 10+2 ) की भर्ती परीक्षा ( SSC CHL 2025 ) का आयोजन जुलाई- अगस्त 2025 मे किया जाएगा। एसएससी की तरफ से एसएससी सीजीएल और सीएचएल के लिए जो विज्ञापन जारी किया गया है। उसमे आवेदन की तारीख से लेकर परीक्षा तक की तिथियो की घोषणा की गयी है।

कौन – कौन से है पद

इसमे दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बल की परीक्षा2025 , सब – इंसपेक्टर की परीक्षा 2025 , मल्टी – टास्किंग ( गैर – तकनीकी ) स्टाफ और हवलदार ( सीबीआईएसी और सीबीएन ) की परीक्षा 2025 , स्टेनोग्राफर के लिए ग्रेड सी और डी की परीक्षा 2025 , जूनियर इंजीनियर ( सिविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल ) परीक्षा 2025 , और जूनियर इंजीनियर ( सिविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल ) की परीक्षा 2025 संयुक्त हिन्दी अनुवादक परीक्षा 2025 के अलावा ग्रेड ,सी’ स्टेनोग्राफर विभागीय परीक्षा 2025, और एएसओ ग्रेड सीमित विभागीय परीक्षा 2025 सहित सभी परीक्षाओ की तिथियो की भी घोषणा की गयी है।

एसएससी टीयर 1 की परीक्षा की घोषणा

एसएससी ने जो भर्ती परीक्षा कैलेण्डर 2025 जारी किया है। उसमे केवल टीयर 1 की परीक्षा के महीनो की घोषणा की है। आयोग की परीक्षा प्रक्रिया के बाद नयी परीक्षा तिथियो की घोषणा की जाएगी। आपको बता दे की टीयर 1 की जो परीक्षा होती है। वह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.