कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Spread the love

 सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्म नगर में एक हफ्ते पूर्व हुई थी पति-पत्नी की हत्या

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्म नगर वार्ड नं0-10 में एक हफ्ते पूर्व हुई गिट्टी बालू व्यवसायी पति-पत्नी की हत्या मामले में शनिवार को आशीष पटेल  कैबिनेट मंत्री द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनको इंसाफ का भरोसा दिलाया। वही संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर 48 घंटे के अंदर संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी करने को निर्देश दिया। 

इस दौरान मंत्री आशीष पटेल ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मुहिम चलाई जा रही है। निश्चित रूप से अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं एडिशनल एसपी कालू सिंह ने इस मामले में बताया कि मामले में पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है 24 से 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.