नयी दिल्ली। सूत्रों द्वारा यह जानकारी मिला की शिक्षण प्रौद्योगिकी मंच बायजू का संचालन करने वाली कंपनी थिंक एंड लर्न ने अपने कर्मचारियों को मार्च महीने के आंशिक वेतन का भुगतान किया है। सूत्रों ने कहा कि आर्थिक संकट से गुजर रही यह कंपनी थिंक एंड लर्न के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को मार्च के वेतन का भुगतान करने के लिए अपनी व्यक्तिगत क्षमता में कर्ज उठाया है। आंशिक वेतन भुगतान पर 25-30 करोड़ रुपये के बीच खर्च होने का अनुमान है।
कर्मचारियों के खाते में शनिवार 20 अप्रैल को वेतन जमा किया गया। एक सूत्र ने कहा, ‘‘ इस महीने वेतन का भुगतान करने के लिए रवींद्नन ने व्यक्तिगत ऋण जुटाया है। इसकी वजह यह है कि राइट इश्यू का पैसा अब भी विदेशी निवेशकों ने रोका हुआ है।’’ सूत्र ने कहा, ‘‘शिक्षकों और सबसे कम वेतन वाले कर्मचारियों को 100 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।’’ बायजू पिछले वर्ष से ही लगातार आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही है। इस दौरान उसके कई निवेशक भी अलग हो गए हैं और कंपनी की तरफ से जारी राइट इश्यू भी सवालों के घेरे में खड़ा हो गया है।