बागेश्वर धाम आने से भक्तों की पूर्ण होती है मनोकामना-जज लाल राय

Spread the love

*भक्ति की जो भी मनोकामना हर हाल में पूर्ण*

*यूपी जोड़ो भारत यात्रा को सफल बनाने के लिए लगाया हाजिरी-महासचिव*

भदोही। कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला महासचिव  जजलाल राय ने सिद्ध पीठ श्री बागेश्वर धाम में पहुंच कर बाबा के दरबार में माथा टेक कर दर्शन पूजन कर अपने परिवार के कुशलछेम व सुख शांति तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी के नेतृत्व में 20 दिसंबर से होने जा रहे यूपी जोड़ो भारत यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में सफल बनाने के लिए बाबा बागेश्वर धाम में हाजिरी लगाया।

कहां की भगवान बालाजी की यह मंदिर और यहां के आचार्य धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री इस पूरे देश में इस वक्‍त चर्चा का विषय बने हैं। ऐसा दावा किया जाता है यहां आकर श्रद्धालु अपनी अर्जी लगाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने के साथ ही उन्‍हें हर कष्‍ट से मुक्ति मिलती है।

श्री राय ने कहा कि श्री बागेश्वर धाम में, श्री बालाजी के भक्त हर दिन इकट्ठा होते हैं, जिससे उत्सव जैसा माहौल बन जाता है । हालाँकि, श्री बागेश्वरधाम साल भर में चार प्रमुख त्योहारों की मेजबानी करता है। सबसे बड़ा उत्सव महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया जाता है।हर दिन यहां सैकड़ों लोग भूत-प्रेत की समस्या को लेकर आते हैं। वहीं, बागेश्वर धाम में भूत-प्रेत की समस्या लेकर आने वाले लोग इस चमत्कारी पेड़ की पूजा करते हैं। पेड़ के नीचले हिस्से में इसकी झलक दिखती है। श्री राय ने कहा कि पेड़ में बालाजी हनुमान की शक्ति है।

बागेश्वर धाम छतरपुर की महिमा को बहुत ही चमत्कारी बताया जाता है यहां पर हनुमान जी के महाराज बालाजी धाम के नाम से व्याख्या होने वाली एक खूबसूरत प्रतिमा को देखा जा सकता है। कहा कि यहां पर के महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण लोगों के तकरीबन सभी समस्याओं का समाधान कर देते हैं। यहां तक भी कोई भी व्यक्ति इनके पास अपने समस्या को समाधान कराने जाता है तो बिना बताए ही महाराज समस्याओं को समझ जाते हैं और उसका समाधान बता देते हैं। आपको क्या क्या दिक्कत है आप किस समस्याओं से गुजर रहे हैं यह सभी बिना बताए ही महाराज एक पेपर पर लिख कर आपको दे देते हैं। यहां पर भूत प्रेत के समस्याओं से जुड़ी समाधान के लिए भी लोग काफी दूर-दूर से जाया करते हैं। 

श्री राय ने कहा कि बागेश्वर धाम में 5 मंगलवार तक हर मंगलवार को जाना पड़ता है आपको पेशी करनी पड़ती है जिससे आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है और आपके दुख भी दूर हो जाते हैं तो पांच मंगलवार तक मतलब 1 महीने से ज्यादा तक आपको पेशी करनी पड़ती है। जिससे भक्तों की मनोकामना पूर्ण होता है और सभी संकट दूर हो जाते हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.