सर्व सम्मत से सूर्यमणि बने  भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष

Spread the love

 रेणुकूट सोनभद्र ।  14अगस्त को स्थानीय बौद्ध विहार प्रांगण में भारतीय बौद्ध महासभा की बैठक आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी मिर्जापुर के मंडल सेक्टर प्रभारी रमेश सहगल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा तथागत बौद्ध एवं भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित  एवं त्रिशरण पंचशील कर किया। तदोपरांत भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष  जय नारायण अगस्त माह में स्वेच्छा से कार्यमुक्त होने पर उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष को माल्यार्पण स्मृति चिन्ह देकर कर भावभीनी विदाई  किया। जयनारायण ने अपने उद्बोधन में  भारतीय बौद्ध महासभा को खड़ा करने में आए संघर्षों को लोगों के बीच में साझा किया और कहा कि नवनिर्वाचित कमेटी के पदाधिकारी हमसे बेहतर कार्य करेंगे। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है मुख्य  अतिथि अजय बैठक की अध्यक्षता कर रहे रमेश सहगल की देखरेख में नई कमेटी का गठन किया गया बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से सूर्य मणि को भारतीय बौद्ध महासभा का अध्यक्ष चुना ।  उपाध्यक्ष बेचन राम भारती  ,निर्मला बौद्ध कोषाध्यक्ष आशा राम . उपकोषाध्यक्ष  राजेश चंद जोशी  सचिव गोरख नाथ उपसचिव  राजेन्द्र बौद्ध महामंत्री अनिल कुमार गौतम उपमहामंत्री शशि कपूर राम . संगठन मंत्री नंद लाल और ओमनारायण  . सूचना मंत्री    रमेश ,अमृत लाल , महेंद्र बौद्ध  . संरक्षक मंत्री –  सिपाही , त्रिभुवन , सहेंद्र  . उप संरक्षक मंत्री – चंद्रमा राम , संजीव भारती 

सर्वसम्मति से चुना गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान समय में जो कमेटी है अनुभवी लोगों के साथ साथ युवा जोश को स्थान दिया गया है जिसमें बुजुर्गों का अनुभव युवाओं का जोश संगठन को  नई ऊंचाइयों पर ले जाने में एक नई दिशा देगा ।बैठक में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद व आभार रविन्द यादव ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.