किसान सरकार की योजनाएं से जुड़ कर योजनाओं का लाभ लें- अध्यक्ष, जिला पंचायत

Spread the love

चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया “किसान दिवस”

देश की खुशहाली और तरक्की में अपना योगदान दें-पूनम मौर्या

जब इस देश का किसान खुशहाल रहेगा, तभी हमारा देश खुशहाल होगा-सीडीओ

अधिकारी पूरी पारदर्शिता से किसान हित में चलाई जाने वाली योजनाएं किसानों तक पहुंचाएं- हिमांशु नागपाल

 वाराणसी। स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह भूतपूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कृषि भवन कलेक्ट्री फार्म प्रांगण में  रबी उत्पादन गोष्ठी एवं किसान सम्मान दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या एंव विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल रहे। 

       जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह के द्वारा कृषि विभाग की किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसी के साथ पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, रेशम विभाग  के अधिकारी अपने-अपने विभा की योजनाओं की जानकारी दी एवं कृषि विभाग के वैज्ञानिकों के माध्यम से किसानों को तकनीकी जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि जब इस देश का किसान खुशहाल रहेगा, तभी हमारा देश खुशहाल होगा। ऐसी स्थिति में सभी विभागों के अधिकारी पूरी पारदर्शिता से किसान हित में चलाई जाने वाली योजनाएं उन तक पहुंचाएं। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की उपलब्धियों को गिनाते हुए किसान भाइयों से आह्वान किया कि आप सभी बढ़-चढ़कर आगे आयें और कृषि एवं अन्य संवर्गीय विभागों द्वारा  जो किसान हित की योजनाएं चलाई जा रही हैं उनसे जुड़ कर योजनाओं का लाभ लें और देश की खुशहाली और तरक्की में अपना योगदान दें। अंत में मुख्य अतिथि पूनम मौर्या एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सयुंक्त रूप से कृषि, पशुपालन, मतस्य एवं उद्यान विभाग के कुल चौबीस कृषकों को पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह का संचालन एन के सिंह ने तथा समापन सुश्री निरुपमा सिंह उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर ने किया। समारोह में उपस्थिति कृषकों एवं स्टाल पर उपस्थित व्यक्तियों को स्व अल्पाहार का वितरण भी किया गया।

  समारोह में सयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मंडल डॉ आशुतोष मिश्र, जिला कृषि अधिकारी श्री संगम सिंह मौर्य जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मत्स्य अधिकारी श्रीमती श्वेता सिंह ,उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, आदि सहित जनपद एवं मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.