आंध्र प्रदेश: पालनाडु जिले में बस में लगा आग, 6 लोगों की हुई मौत

Spread the love

आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले के चिलकलुरिपेट के पास एक लॉरी की चपेट में आ जाने के पश्चात एक निजी बस में अचानक से तेज आग लग गई।  जिसमे 6 लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई। 

पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने बताया की, हमें घटना के सम्बन्ध में कुछ लोगों के द्वारा यह जानकारी मिली। जिसके पश्चात हमने एम्बुलेंस और दमकल विभाग को तुरंत सूचित कर दिया।

तत्पश्चात जब हम मौके पर वहां पहुंचे, तो बस आग की लपटों में पूरी तरह से घिरी हुई थी। इस हादसे मे 6 लोगों की मौत हो गई और दोनों वाहन चालकों की भी जान चली गई। अधिकारी ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.