Stock Market में तेजी का दौर जारी, Sensex पहली बार 69000 के पार

Spread the love

निफ्टी को इस दिन 450 अंकों से अधिक की ओपनिंग मिली है। इस शानदार ओपनिंग के बाद निफ्टी टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गया है। वहीं अडानी के साथ बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक, एमएंडएम के शेयर भी उछाल मार रहे है।

विधानसभा चुनावों के नतीजे ने के बाद शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। शेयर बाजार लगातार हरे निशान पर तेजी से काम कर रहा है। मंगलवार को शेयर बाजार में निफ्टी ने ऐतिहासिक ओपनिंग की है। निफ्टी को इस दिन 450 अंकों से अधिक की ओपनिंग मिली है।

इस शानदार ओपनिंग के बाद निफ्टी टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गया है। वहीं अडानी के साथ बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक, एमएंडएम के शेयर भी उछाल मार रहे है। मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में घरेलू बाजारों में तेजी देखने को मिली है। 

ऐसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग

शेयर बाजार की ओपनिंग की बात की जाए तो मंगलवार को सप्ताह के दूसरे दिन सेंसेक्स ने शानदार ओपनिंग की है। विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद ना सिर्फ जीत हासिल करने वाली पार्टियों में खुशी है बल्कि शेयर बाजार में भी इस जीत का खुमार छाया हुआ है। नतीजे आने के बाद दूसरे दिन भी जीत का असर बाजार पर दिख रहा है।

मंगलवार पांच दिसंबर को भी निफ्टी और सेंसेक्स रिकॉर्ड उंचाई पर बंद हुए है।बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 169.94 अंक उछलकर 69,035.06 के नए शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 52.60 अंक चढ़कर 20,739.40 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा।

सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और क्रमश: 4.40 प्रतिशत और 4.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार किया। बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई अन्य प्रमुख लाभ में रहे। वहीं एचसीएल टेक, इंफोसिस और बजाज ऑटो के शेयर नुकसान में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,073.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.