53 सौ रुपए का कटा चलान
अहरौरा, मिर्जापुर/ नगर पालिका क्षेत्र में स्थित वाराणसी शक्ति नगर रोड पर बने ओवर ब्रिज के नीचे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए मंगलवार को नगर पालिका का बुलडोजर हटा और दर्जनों लोगों के अतिक्रमण हटाए गए वही विभिन्न अतिक्रमण करताओ से 53 सौ रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।
ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ मंगलवार को नगर पालिका द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया साथ में हिदायत भी दिया गया कि एक दो दिन के भीतर अपने अपने सामान रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटा लिया जाय नही तो प्रशासनिक कार्यवाई की जाएगी। वही पांच लोगों से 53 सौ रुपए जुर्माना शुल्क भी जमा कराया गया ।नगर पालिका क्षेत्र के पट्टी कला मोहल्ले में स्थित ओवर ब्रिज का अतिक्रमण अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह,नायब तहसीलदार गरिमा यादव सहित पुलिस फोर्स सहित नगर पालिका के कर्मचारियों की उपस्थिति में हटाया गया। इसके साथ ही नगर के मल्लाही टोला में भी चला बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।