बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी दंपति की धारदार हथियार से हत्या

Spread the love

0 डीआईजी, एसपी, एडिशनल, सिओ ने मौके पर पहुंच घटना का किया तस्दीक

0 कस्बा चौकी क्षेत्र में पति-पत्नी की हत्या की पहली घटना, पुलिस गस्त पर उठ रहे सवाल राजनीतिक पार्टियों ने सरकार पर साधा निशाना

सोनभद्र। कस्बा चैकी क्षेत्र के ब्रह्मनगर स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर के मकान में शनिवार की रात्रि में धारदार हथियार से घर में घुसकर बदमाशों ने शरीर पर कई वार कर उसकी व पत्नी की हत्या कर सीसीटीवी के डिबियार उखाड़ ले गये और उसकी लाईसेंसी रिवाल्वर भी गायब है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीआईजी आरपी सिंह, एसपी डॉ0यशवीर सिंह, एडिशनल एसपी कालू सिंह, सीटी सिओ चारु द्विवेदी सहित आला अधिकारी जांच में जुट गये।


    जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र 46 वर्ष पुत्र ईश्वर प्रसाद पटेल पत्नी मंजू देवी 40 वर्ष सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्म नगर गली नंबर-2 निवासी जो विगत कई सालों से ब्रह्म नगर स्थित अपना निवास बनाकर बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर का कार्य करते थे, शनिवार दोपहर जब उसकी दुकान नहीं खुली तो उनके परिजनों द्वारा घर में जाकर देखा गया तो दरवाजा खुला मिला और दोनों लोगों की लाश खुन से लथपथ पड़ी मिली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित अधिकारियों को घटना के संबंध में बताया। इसके उपरांत घटनास्थल पर पहुंचे एसपी डॉ0 यशवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को दोपहर सूचना मिली कि बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर व्यवसायी पति-पत्नी की घर में घुसकर हत्या हुई है। परिजनों की सूचना पर फोरेंसिक टीम व क्राइम ब्रांच टीम लगाकर जांच की जा रही हैं, डीआईजी आरपी सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, इसकी तह तक जाने का काम पुलिस कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। आखिरकार पति-पत्नी की हत्या के पीछे किन कारणों व किनके किनके हाथ हैं जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।

रात्रि की घटना दोपहर में पहुंची पुलिस

कोतवाली व कस्बा चौकी से कुछ ही दूरी पर घटना घटित होने के बावजूद भी इतने घंटे बाद पुलिस को सूचना मिलना अपने आप में प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। इस घटना को लेकर नगर के व्यवसाईयों में दहशत का माहौल हो गया है। पुलिस गस्त पर उनकी चुनौतियों के ऊपर उठ रहें हैं कई सवाल!

कस्बा चौकी क्षेत्र में चोरी, हत्या जैसी हो चुकीं हैं कई घटनाएं
कस्बा चौकी क्षेत्र में हो रही घटना पर कस्बा व्यवसाईयों द्वारा कई सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस की गस्त पर सवालिया निशान खड़ा तो हो ही रहा है, ऐसी घटनाओं में किन कारणों से पुलिस नहीं कर पा रही खुलासा हर मामले हो रहे पेंडिंग फिर गोल मटोल कर्रवाई कर होती है कोरम पूर्ति।

सपा ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव व राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सपा विधायक अविनाश कुशवाहा ने भाजपा सरकार में आए दिन इस तरह से हो रही हत्या व घटनाएं यह साबित हो रहा है कि भाजपा सरकार में अपराध बढ़ चुका है। जिस पर लगाम नहीं लग पा रहा और केवल जुमलेबाजी करने वाली सरकार साबित हो रही है। सरेआम व्यवसायी पति-पत्नी की हत्या अपने आप में यह साबित कर रहा है कि माफियाओं की सरकार है भाजपा।

बीजेपी सरकार में अत्याचार चरम पर, सरकार अपराध रोकने मे फेल!-शत्रुंजय  
 सोनभद्र में पति-पत्नी हत्या कांड पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से नगर के लोग सहमे हुए हैं। बीजेपी सरकार मे लोग अपने घरों मे भी सुरक्षित नहीं  है। नगर के बीचों बीच कोतवाली से चंद कदम पर इतने बड़े वरदात को अंजाम देने पर नगर के लोग पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस घटना मे शामिल लोगों की गिरफ्तारी तत्काल करने की मांग करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि यूपी सरकार आम जनता मे  अपने सुशासन का भले ही दम भरने मे लगी हो, लेकिन इस घटना से आम लोग भी सहम गए हैं, वहीं सोनभद्र की एक छात्रा की नौगढ में रेप की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी मे कानून व्यवस्था ध्वस्त है, महिलाओं और बेटियों पर अत्याचार चरम पर है, सरकार अपराध रोकने मे फेल है!

Leave a Reply

Your email address will not be published.