नगर पालिका परिषद अहरौरा के बोर्ड की पहली बैठक में 35 करोड़ का बजट पास

Spread the love

बैठक में एक दूसरे के परिचय के साथ ही नगर में मिलकर विकास करने का सभासदों ने दिया भरोसा

स्थानीय विधायक सहित सभी सभासद रहे उपस्थित

अहरौरा, मिर्जापुर/ नगर पालिका परिषद अहरौरा के बोर्ड की पहली बैठक दुर्गा जी स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को हुई बैठक में नव निर्वाचित सभासदों का एक दूसरे के साथ परिचय होने के बाद सर्वसम्मति से सभासदों ने वित्तीय वर्ष 2023 – 24 का वार्षिक बजट 35 करोड़ एक लाख 95 हजार रुपए के अनुमानित आय का करतल ध्वनि से पास किया ।  बजट में वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुमानित व्यय 32 करोड़ 49 लाख 20 हजार रुपए रखा गया है ।

बैठक में अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने बताया की पिछले वित्तीय वर्ष का 5 लाख 75 हजार रुपए बोर्ड फंड, 19 लाख रुपए राज्य वित्त एवं 58 लाख रुपए  15 वा वित्तीय वर्ष का पिछले वित्तीय वर्ष का अवशेष बचा हुआ है । वर्तमान वित्तीय वर्ष का बजट अधिशासी अधिकारी/ नगरपालिका अध्यक्ष ने 35 करोड़ 1 लाख 95 हजार रुपए आय का रखते हुए इस पर चर्चा कराए जाने की सदन से अपील किया । सदन में चर्चा के बाद बजट को सभासदों ने करतल ध्वनि से पारित कर दिया ।

बजट पास होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने सभी सभासदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की  आप हमारा सहयोग कीजिए हम आपका सहयोग करेंगे और हम लोग मिलकर के नगर पालिका अहरौरा को एक सुंदर नगर पालिका बनाएंगे ।बैठक में उपस्थित स्थानीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा की अहरौरा में भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन का सरकार है अब अहरौरा के विकास को कोई रोक नहीं पाएगा और अहरौरा प्रदेश का एक आदर्श नगर पालिका बनेगा । विधायक ने भी सर्वसम्मति से बजट पास होने पर नगर पालिका की पूरी टीम को बधाई दिया । बैठक में सभासद इरशाद आलम ,मोहम्मद सलीम ,आशीष कुमार ,संजय जायसवाल ,संजय पटेल, अशोक मौर्य, प्रमोद मौर्य, नगीना देवी, गुलशन बीवी, रीनू पटेल ,सीता जायसवाल सहित सभी सभासद उपस्थित रहे ।

सभासदों ने लिखवाया प्रस्ताव

बजट पास होने के बाद सभी सभासदों ने अपने अपने वार्ड में विकास कार्यों का प्रस्ताव लिखवाया जिसमें सभासद इरशाद आलम ने अपने वार्ड टिकरा खरंजा में सीसी रोड व नाली निर्माण का प्रस्ताव लिखवाया इसके साथ ही अन्य सभासदों ने भी अपने वार्ड में सीसी रोड नाली निर्माण सहित जो भी समस्याएं है  उसका प्रस्ताव लिखवाया और नगर पालिका अध्यक्ष से उसको बनवाने का आग्रह किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.