अधिवक्ता उमेश पाल  के दिनदहाड़े हत्या की बीएसपी ने किया भर्त्सना  

Spread the love

सोनभद्र। शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की  बैठक बसपा जिला कार्यालय  पर आहूत किया गया । बैठक की अध्यक्षता  बी0 सागर  जिलाध्यक्ष ने की  ।  अध्यक्ष ने कहा  अपने वक्तव्य में कहा की माननीय बहन कु0 मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा पूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश व पूर्व सांसद राज्यसभा ने इस हत्या की कड़ी भर्त्सना  की ।जिसमें उन्होंने कहा की  प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या अति दुखद व अति निंदनीय है। यह घटना यूपी सरकार के कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोलती है ।सरकार मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाए । ये बहुजन समाज पार्टी की मांग है।

इस  बैठक में   सत्य नारायण जैसल पूर्व विधायक एवं  अविनाश शुक्ला पूर्व प्रत्याशी बसपा,  परमेश्वर भारती जिला बामसेफ संयोजक,  फूल मोहम्मद  जिला कोषाध्यक्ष , बलवंत रंगीला मीडिया प्रभारी  एवं  अमन मौर्या  कार्यालय प्रभारी , रामचंद्र रत्ना,  वीरेंद्र मौर्या,  उमेश कुशवाहा,  अरविंद कुमार, प्रदीप पांडे , पवन कुमार ,मोहन बाबूजी  छोटेलाल आदि लोग रहे। । सभी लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.