सोनभद्र। बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय द्वारा मंगलवार को फीता काट कर स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास लगने से बच्चे के अन्दर ऊर्जा का संचार होगा, सीखने की ललक पैदा होगी। क्योंकि देखकर और सुनकर जो ज्ञान प्राप्त होता है वह स्थाई होता है। दिल दिमाग में अच्छे तरीके से संकलित होता है।
उक्त मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी रॉबर्ट्सगंज धनञ्जय सिंह एवं शिव नाडर फाउंडेशन के जिला समन्वयक बिपिन शुक्ला आदि ने उमंग का कार्यक्रम की खूब सराहना किये और बोले कि मै बीच-बीच मे आकर देखता रहूँगा। इस मौके पर निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस बीच पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमगांव के प्रधानाध्यापक राजकुमार पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय जमगांव के प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह, स्मार्ट क्लास संचालक मनोज विश्वकर्मा, विशेष शिक्षक घोरावल संजय कुमार राम प्रसाद, किरन पटेल, सरिता पाठक, एस0एम0सी0 अध्यक्ष अशोक, सदस्य शिवनारायण आदि उपस्थित रहे।