ओवरलोड ट्रक से टूटी पुलिया भारतीय किसान यूनियन ने जताया विरोध 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा जलाशय से निकली पटिहटा माइनर पर  रामपुर ढबही के ममनिया गांव के पास गांव के रास्ते पर ओवरलोड ट्रक जाने से शुक्रवार को सुबह पुलिया टूट गई जानकारी होने पर भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने मौके जाकर विरोध प्रदर्शन किया और टूटे पुलिया को तत्काल बनवाने की मांग सिंचाई विभाग से किया।

किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्ध नाथ सिंह ने बताया की पटिहटा माइनर पर रामपुर ढबही के पास बने पुल  रात को एक ओवरलोड  ट्रक हाइवा  से गिट्टी व पत्थर ढोने से टूट गया है पुल टूटने से पटिहटा माइनर से जुड़े हुए किसानों की फसल को पानी नहीं  मिल पायेगा जिसके कारण फसल सूख जाएगी ।

 भारतीय किसान यूनियन ने  अविलंब पुल का  निमार्ण कराया जाय नहीं तो किसान धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे । और फ़सल सुखने की स्थिति मे क्षतिपूर्ति मुआवजा भी देना पड़ेगा ।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के करुणापति यादव पूर्व प्रधान, रणजीत सिंह, रासपति सिंह, मुनीम शाह, कुंज बिहारी पूर्व प्रधान , लल्ला सिंह , रासबिहारी, पारसराम, श्याम बिहारी सिंह ,संजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.