सोनभद्र। रविवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज बी पी मंडल की जयंती मनाई गई ।
गोष्टी को संबोधित करते हुए सांसद छोटे लाल सिंह खरवार एवं जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि पिछड़ों शोषित लोकतांत्रिक अधिकार दिलाने वाले सामाजिक न्याय के योद्धा एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी पी मंडल एक ऐसे नेता थे जो हमेशा गरीबों नौजवानों व्यापारियों और हर तबके के लोगों की लड़ाई लड़ने का काम किया और मुख्यमंत्री कार्यकाल में गरीबों शोषित को न्याय दिलाने के लिए अपनी कुर्सी की परवाह किए बिना मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दिया था ।
बीपी मंडल हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम किया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी हर समय गरीबों मजदूरों नौजवानों महिलाओं किसानो और हर वर्ग के लोगों के लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं और हमेशा हर वर्ग के गरीबों का सम्मान करने का काम करते हैं ।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा ने कहा कि बीपी मंडल एक ऐसे योद्धा थे जो हर समाज की लड़ाई लड़ने का काम किया । गोष्ठी में मुख्य रूप से मोहम्मद सईद कुरैशी रामप्यारे सिंह पटेल अनिल प्रधान सुरेश यादव संजय यादव विजय यादव , लोकपति सिंह पटेल पवन पटेल कामरान उल्ला खान अफरोज खान राजनाथ सरदार पार ब्रह्म सिंह जितेंद्र कुमार विष्णु कुशवाहा गोपीनाथ गुप्ता राधेश्याम सौर त्रिपाठी पवन पटेल शशिकांत लालू भारती राम सजीवन यादव मोतीलाल फारूक अली त्रिपुरारी गौड़ रानी नितिन सिंह पटेल अमृतलाल सनी पटेल बाबूलाल यादव वीरेंद्र राजेश आज लोगों ने बीपी मंडल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया ।