मां काली मंदिर की सुरक्षा हेतु बाउंड्री वॉल कार्य प्रारंभ

Spread the love

चहनियां, चंदौली। क्षेत्र के ग्राम सभा मथेला स्थित मां काली के मन्दिर के सुरक्षा हेतु  बाउंड्री वॉल का कार्य प्रारंभ हो गया है । ट्रस्ट के अध्यक्ष पारस सिंह द्वारा भूमिपूजन कर कार्य कराया जा रहा है । मां काली के दरबार मे भक्तों की भीड़ लगती है । मथेला स्थित मां काली का मन्दिर काफी प्रसिद्ध है । मान्यता है कि मां काली मुरादे पूरी करती है । हर वर्ष यहां नवमी के बाद मेला लगता है । वर्षों से यह यह परम्परा का निर्वहन होता है कि माँ काली घुंघुरुओ की खनक व तबले की थाप पर खुश होती है । नर्तकियों द्वारा दो दिवसीय नाच होती है । मेले के दौरान बाउंड्री न होने से काफी परेशानी होती है । जिसे लेकर मां काली पूजा समिति ट्रस्ट द्वारा बाउंड्री का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस दौरान विजयी चौरसिया, यज्ञ नारायण प्रजापति, मुन्ना मौर्या, शशिकान्त चौरसिया, सुधीर चौरसिया आदि लोग सहयोग में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.