सेल, आरएसपी द्वारा क्रिटिकल केयर नर्सिंग प्रशिक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कौशल को बढ़ावा

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) अपनी सीएसआर पहल के तहत पार्श्वांचल क्षेत्र  और औद्योगिक झुग्गी बस्तियों के युवाओं के रोजगार योग्यता कौशल को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रहा है। ऐसा ही एक कार्यक्रम क्रिटिकल केयर नर्सिंग प्रशिक्षण (सीसीएनटी) है। क्रिटिकल केयर नर्सिंग प्रशिक्षुओं को 17,000/- रुपये मासिक वजीफा मिलता है। राउरकेला इस्पात संयंत्र इस पहल के तहत प्रति वर्ष लगभग 40 लाख रुपये खर्च कर रहा है। 

वर्तमान में आरएसपी के सीएसआर प्रभावी क्षेत्र, पुनर्वास कॉलोनियों और औद्योगिक झुग्गी बस्तियों से चुने गए 20 व्यक्तियों को आरएसपी के इस्पात जनरल अस्पताल में क्रिटिकल केयर नर्सिंग प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्हें मुख्य रूप से गहन चिकित्सा इकाइयों में तैनात किया जाता है। यहाँ प्रशिक्षुओं को गंभीर रूप से बीमार रोगियों की देखभाल के प्रबंधन के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस किया जा रहा है। 

प्रशिक्षण में आमतौर पर जीवन सहायक उन्नत पाठ्यक्रम एवं अभ्यास शामिल हैं, जैसे कि एडवांस्ड कार्डियोवैस्कुलर लाइफ सपोर्ट (ACIS) और पीडियाट्रिक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (PALS)), साथ ही वेंटिलेटर, मॉनिटर और इन्फ्यूजन पंप जैसे जटिल चिकित्सा उपकरणों के उपयोग में व्यावहारिक निर्देश भी जुड़े हैं । उन्हें महत्वपूर्ण संकेतों की व्याख्या करना, कई अंत:शिरा दवाओं का प्रबंधन करना और जीवन से जूझते रोगियों की देखभाल करना भी सिखाया जाता है। तकनीकी कौशल के अलावा, क्रिटिकल केयर प्रशिक्षण पेचीदा परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लेने, टीम वर्क और संचार पर जोर देता है। यह प्रशिक्षण आधुनिक और उच्च-स्तरीय सरकारी और निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में इन प्रशिक्षुओं के रोजगार के अवसरों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाव मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.