साइकिल सवार की हालत गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा चकिया मुख्य मार्ग पर स्थित क्षेत्र के मदापुर गांव के पास शनिवार को दोपहर चकिया की तरफ आ रही तेज रफ्तार बोलेरो साइकिल सवार को घसीटते हुए फिल्मी अंदाज में लगभग दस मीटर खेत में जा पहुंची ।
बोलेरो की चपेट मे आने से साइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार अहरौरा चकिया रोड के किनारे स्थित मदापुर मुसहर बस्ती के पास चकिया से अहरौरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने अहरौरा से अपने घर बीबी पोखर मदापुर घर को जा रहे साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारकर घसीटते हुए खेत में काफी दूर तक चली गई जिससे साइकिल सवार युवक 22 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय संकटा निवासी बीबी पोखर थाना अहरौरा गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों इव स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरों में फंसे साइकिल सवार को निकला गया और पुलिस को सूचना दिया गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया । बोलेरो सवार लोग उतर कर चले गए।