Boat के फाउंडर Aman Gupta को पीएम मोदी से मिला ‘सेलेब्रिटी आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड

Spread the love

दिल्ली स्थित भारत मंडपम में शुक्रवार 8 मार्च को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड देश में पहली बार शुरु किए गए है। इस अवॉर्ड के जरिए देशभर के सोशल मीडिया कंटेट क्रिएटर्स में से कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसी बीच ‘शार्क टैंक फेम’ अमन गुप्ता को भी सेलेब्रिटी आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अमन गुप्ता बोट कंपनी के फाउंडर है।

8 मार्च को आयोजित की गई इस अवॉर्ड सेरेमनी में देश भर के कुल 23 क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया है, जिसमें 3 विदेशी कंटेंट क्रिएटर्स भी शामिल है। ये पहला मौका था जब इस तरह का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के आयोजन के पीछे मकसद था कि युवाओं को क्रिएटिविटी बनाए रखने के लिए लगातार मोटिवेट किया जाए।

बता दें कि भारत मंडपम में आयोजित किए गए इस प्रोग्राम में अमन गुप्ता को सेलेब्रिटी आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। अवॉर्ड देने के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें बधाई भी दी है। उन्होंने अमन गुप्ता से उनकी सफलता के बारे में भी जाना और दुनिया को भी उससे रूबरू कराने को कहा।

इसके जवाब में अमन गुप्ता ने कहा कि सर वर्ष 2016 में स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया आया था, तभी हमने बोट कंपनी की शुरुआत की थी। उस समय लोग कहते थे कि ये छोटा ब्रांड है और हम कुछ नहीं कर सकेंगे। मगर आज वर्षों के बाद हमारा स्टार्टअब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑडियो ब्रांड बन चुका है। वर्ष 2021 में जब कोरोना वायरस संक्रमण ने भारत में दस्तक दी थी, तो सारा सामान भारत के बाहर ही बनता था मगर मेक इन इंडिया की शुरुआत उसी समय पीएम मोदी द्वारा हुई। आज के समय में 70 फीसदी प्रोडक्ट भारत में बनने लगे है। हमारा अगला लक्ष्य है कि भारत से कोई अच्छा ब्रांड बाहर जाए और लोग हमारे बनाए हुए प्रोडक्ट लाइनों में लगकर खरीदें।

नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार यानी नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल रहे। इस पुरस्कार का उद्देश्य कहानी कहने, सामाजिक परिवर्तन, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा और गेमिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट और प्रभावशाली डिजिटल रचनाकारों को सम्मानित करना है। यह पुरस्कार अधिक लोगों को सकारात्मक बदलाव के लिए अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का भी प्रयास करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.