एनसीडब्ल्यूए 11 के स्वागत में बी एम एस ने एन सी एल की सभी परियोजनाओं पर गेटमिटिंग आयोजन

Spread the love

सोनभद्र। रविवार को  बी एम एस यूनियन भा को ख म संघ बीना सोनभद्र की  समस्त इकाइयों ककरी , खडिया ,  बीना कृष्णशिला सहित पूरे एन सी एल  में गेटमिटिंग और सभा कर  अ भा ख म संघ के आव्हान पर आयोजित जीएमएस मुख्यालय धनबाद  पर   22 मई 23 को होने वाले धरना  विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने  एवं  20मई 2023 को सम्पन्न हुए बहुप्रतीक्षित 11 वें वेतन समझौते के बारे में  जानकारी प्रदान की गई। वक्ताओं ने एकतरफ खदानों में सुरक्षा को लेकर बरती जा रही लापरवाही के कारण बढ़ती हुई घटनाओं पर चिंता व्यक्त कर इसके लिए जिम्मेदार प्रबन्धन ही नहीं अपितु पहली बार थर्ड पार्टी नियामक संस्था डी जी एम एस ( खान सुरक्षा महानिदेशालय ) की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाया । कहा गया कि खनन कंपनियों के प्रबन्धन को सुरक्षा नियमो के अनुपालन कराना और इसमें लापरवाही पर उन्हें दंडित करने हेतु जो संस्था खान सुरक्षा महानिदेशालय देश मे कार्यरत है वह अपना कार्य सुचारू रूप से न करके स्वयं हिला हवाली और खाना पूर्ति कर रही है जिसके परिणाम स्वरूप घटनाएं दुर्घटनाएं लगातार द्रुत गति से बढ़ रही हैं ।

दूसरी ओर वेतन समझौता एनसीडब्ल्यू  11 के सकुशल बगैर किसी हड़ताल या श्रमिकों की क्षति कराए  20 मई को कोलकाता मुख्यालय में सम्पन्न हुआ जो निश्चित रूप से कई कारणों से ऐतिहासिक और स्वागत योग्य है । इस समझौते में बहुत वर्षों बाद सभी यूनियनों ने इसे कर्मचारी के लिए बड़ी उपलब्धि मानते हुए एकसाथ हस्ताक्षर किए । इस समझौते में कई नई चीजें स्वागत योग्य जैसे पितृत्व अवकाश ,शैक्षणिक अवकाश , फीमेल आश्रितों को भी लाइव रोस्टर में रखे जाने का निर्णय जोड़ा गया है जो इस वेतन समझौते को अन्य समझसुते से विशेष बनाता है । इस अवसर पर ककरी के कार्यकारी अध्यक्ष  राजदीप, सन्युक्त सचिव  पी के सिंह, बीना के अध्यक्ष  बुधेश्वर सिंह एवं सचिव वरुण सिंह, खड़िया में अध्यक्ष   उदित एवं सचिव श्री अमित यादव, कृष्णशिला में अध्यक्ष  के डी तिवारी सचिव शशि आदि प्रमुख पदाधिकारियों की सक्रिय अगुवाई में कार्यक्रम सम्पन्न किये गए । 

Leave a Reply

Your email address will not be published.