रेणुकूट में हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

Spread the love

रेणुकूट। हुतात्मा दिवस के अवसर पर नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा राधा कृष्ण मंदिर, मुर्ध्वा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 17 लोगों ने रक्तदान किया।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. ए.डी. त्रिपाठी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ईएसआईसी रेणुकूट), डी.के. मिश्रा (फॉरेस्ट ऑफिसर), अखिलानंद मिश्रा (मेडिकल ऑफिसर), और डॉ. बृजेश मौर्य द्वारा किया गया। शिविर में युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

दुर्गा वाहिनी की सदस्य मंजू सिंह ने पहली बार रक्तदान कर सबका ध्यान आकर्षित किया।   54 किलोमीटर की दूरी तय कर आए विश्वजीत पाठक, रंजीत और सुशील ने रक्तदान कर प्रेरणा दी। डॉ. त्रिपाठी ने मीडिया से कहा कि सभी सक्षम पुरुषों और महिलाओं को रक्तदान में भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोनभद्र जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में थैलेसीमिया के मरीज अधिक हैं, जिनके लिए रक्तदान बेहद महत्वपूर्ण है। शिविर में 24 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 7 लोग मेडिकल जांच में अयोग्य पाए गए। सफल रक्तदान करने वालों में संदीप शाह, जनार्दन सिंह, मनीष मिश्र, विजय सिंह, अशोक कुशवाहा, शशिकांत दुबे, मंजू सिंह, वीर बहादुर सिंह, राकेश सिंह, आनंद तिवारी, रंजीत सिंह, चंदन सिंह, सुशील शर्मा, राजेश कुमार, सविता सिंह, गीता सिंह और संध्या पांडेय शामिल रहे। 

निफा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे ने बताया कि निफा का सिल्वर जुबली वर्ष चल रहा है, जिसके तहत पूरे देश में ढाई हजार रक्तदान शिविर आयोजित कर 2.5 लाख यूनिट रक्त इकट्ठा करने का लक्ष्य है। उन्होंने जिले के सभी संगठनों से अपील की कि इस मिशन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करें। इस अवसर पर निफा के अमित चौबे, गौतम अग्रवाल, और विश्व हिंदू परिषद के मनोज सिंह सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.