रेनूकूट, सोनभद्र / थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब एवं प्रयास फाउंडेशन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी स्कूल मुर्धवा में 10 बजे से एक बजे तक किया जाएगा । प्रयास सचिव दिलीप दुबे ने बताया कि जिले में 36 थैलेसीमिया पीड़ित मरीज पंजीकृत है। यह एक ऐसी बीमारी है जिससे मरीज के शरीर मे आर बी सी नही बनता है, और उन्हें प्रत्येक माह एक से दो यूनिट खून चढ़ाना पड़ता है जो हमारे आपके द्वारा दिया गया रक्त उनकी जान बचाने के काम आता है । सक्षम व्यक्ति को समय समय पर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए रक्तदान करते रहना चाहिए ।रोटरी क्लब रेनूकूट प्रेसिडेंट डॉ प्रेमलता यादव ने कहा कि सभी सक्षम महिला और पुरुष जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष हो,वजन 45 किलो से अधिक और हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम हो वो पुरुष साल में चार बार और महिला साल में तीन बार रक्तदान कर किसी के चेहरे की मुस्कान बन सकते है ।शिबिर संयोजक रोटरी सचिव हेमंत लोढ़ा ने कहा इस जीवनदान के कार्य मे युवा और युवतियों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए