एसी में बैठकर हैंड पंप ठीक कराने का दावा कर रहे हैं खंड विकास अधिकारी नौगढ़ 

Spread the love

दो साल से खराब है हैंडपंप, नहीं सुन रहे हैं प्रधान, विरोध प्रदर्शन कर जताई नाराजगी ,एक किलोमीटर दूर से लाते हैं पानी 

जनकपुर पंचायत के तिवारीपुर का मामला 

नौगढ़। चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में भीषण गर्मी से तमाम तरह की परेशानियां सामने आ रही है। विकास खंड नौगढ़ के पंचायत में लगे सैकड़ो हैंडपंपों के खराब होने के कारण वनवासियों की समस्या और बढ़ गई है। विकास खंड के कई ऐसे गांव हैं जहां  हैंडपंप सालों से खराब पड़े हुए हैं, कोई सुनने वाला नहीं है।शिकायत के बावजूद इनमें सुधार नहीं किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी अमित कुमार का दावा है की शिकायत मिलते ही हैंडपंपों में सुधार कराया जा रहा है। गांव गिरांव की पड़ताल में ग्राम पंचायत जनकपुर के तिवारीपुर की बस्ती में केसरी के दरवाजे पर लगाया गया एक मात्र हैंडपंप पिछले दो सालों से खराब पड़ा है। शुक्रवार को हैंड पंप के पास डिब्बा, बाल्टी रखकर महिलाओं ने प्रधान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध -प्रदर्शन किया। लोगों ने हैंडपंप ठीक नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

नौगढ़ के तिवारीपुर में खराब हैंडपंप के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते बस्ती के लोग

जनकपुर पंचायत के इस बस्ती में शुद्ध पेयजल के लिए कई साल पूर्व इंडिया मार्का हैंडपंप स्थापित किया गया था। पिछले दो सालों से हैंडपंप खराब पड़ा है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। बाबूलाल ने बताया कि पेयजल संकट होने पर लोग एक किमी दूर से पानी ढोते हैं। लोगों ने बताया कि हैंडपंप खराब होने की सूचना हम लोगों ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि रवि पांडे और अधिकारियों को पूर्व में कई बार दे चुके हैं, लेकिन अब तक इसे ठीक नहीं किया गया है।  कहा कि हैंडपंप को ठीक नहीं किया गया को वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में बाबूलाल, रामकृत, नंदू, सुशीला, बारामती व अन्य लोग मौजूद थे। एडिओ पंचायत आशुतोष कुमार श्रीवास्तव की मानें तो ने जिस स्थान पर हैंडपंप लगाया गया है उस जगह पर पानी का लेबल कम हो गया है। हैंडपंप को ठीक करने वाली मशीन जगह की कमी के कारण वहां नहीं जा पा रही है। जिससे हैंडपंप को ठीक करने में दिक्कतें आ रही है। फिर भी हैंडपंप को ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.