खण्ड विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश

Spread the love

म्योरपुर/सोनभद्र। स्थानीय कस्बा स्थित होलिका दहन स्थल के बगल में बन अमृत सरोवर पर शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी एवम सहायक विकास अधिकारी ग्राम प्रधान संगीता गणेश जायसवाल के साथ सयुक्त रूप से फल दार बृक्षो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया खण्ड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने कहा की एक पेड़ सौ पुत्रो के समान होती है जैसे हम अपने बच्चो का पालन पोषण करते है। पालन पोषण के बदले में बच्चे हमारे बुढ़ापे का सहारा बनते हैं ठीक उसी प्रकार जब एक पौधा वृक्ष बनकर तैयार होता है तो उससे हमें शुद्ध हवा समय पर बारिश एव ऑक्सीजन प्राप्त होता है जब वह पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन हमे फल देता हैं।

   कहा कि वृहद वृक्षारोपण पर ध्यान दिया जाए एवं वृक्षों का रख रखाव तथा देखभाल अपने बच्चों की तरह किया जाए एडियो पंचायत अजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी जब आई थी उस बीमारी ने हमे बता दिया था कि पर्यावरण संतुलन कितना जरूरी है गांव में तो शहरो की अपेक्षा ठीक था पर शहर में ऑक्सीजन के लिए लोग अपना जान गवा रहे थे जब हम बृहद रूप से वृक्षारोपण करेंगे तो हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगी और पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा ग्राम प्रधान संगीता गणेश जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी है ग्राम पंचायत एक पेड़ मां के नाम के तर्ज पर वृक्षारोपण कर रही है आप भी वृक्षारोपण कर एक पेड़  मां के नाम से अवश्य लगाएं। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश दुबे ग्राम रोजगार सेवक भूपेंद्र गुप्ता पंचायत सहायक आयुषी जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.