ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

Spread the love

*शिवम संकल्प इंटर कॉलेज में दो दिवसीय बॉलीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज*

*28 विद्यालयों  के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा*

सोनभद्र। बखरिहवां स्थित शिवम संकल्प इण्टरमीडिएट कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयी वॉलीबाल , कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मान सिंह गोड़ (ब्लाक प्रमुख , म्योरपुर ) विशिष्ट अतिथि व्यास चन्द्र विश्वकर्मा(जिला पंचायत बभनी) उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपनारायण सिंह (जिला कार्यवाह आरएसएस) ने किया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें कर्मा लोकनृत्य, दैनिक समाचार, समूह नृत्य जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में म्योरपुर व बभनी ब्लाक के कुल 28 विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मान सिंह ने फीता काटकर बॉलीबाल व कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मेजबान विद्यालय शिवम संकल्प इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम प्रकाश पांडेय,प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा समस्त अतिथियों को माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया।प्रबंधक राम प्रकाश पांडेय ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है जो हमारे शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास में अत्यंत ही कारगर सिद्ध होता है।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय के इस प्रयास की सराहना किया।उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर सराहना की।प्रतियोगिता में शामिल तथा लीग मैचों के विजेता टीमों का फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा।कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागी विद्यालयों के प्रबंधकगण, अध्यापक गण एवं छात्र/छात्राएं तथा सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्रतियोगिता में  अमरदेव पांडेय, सूर्यकांत दुबे,भागवत गुप्ता,अनिल मौर्य,मेजबान विद्यालय के अध्यापक विनोद शुक्ला, प्रहलाद राम तिवारी, रवींद्र कुमार,दिनेश,सुरेंद्र दुबे,तृप्ति सिंह,शोभा सिंह,रीना चौहान,श्याम नारायण पाण्डेय समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सीसीए कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार यादव व सहयोगी संतोष कुमार के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.