ब्लास्टिंग का पत्थर बस्ती में गिरा, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

Spread the love

अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के भगोतीदेई गांव के पूरब तरफ स्थित मौज बाबा के मंदिर के पास स्थित एक खनन पट्टा स्थल पर मानकों को दर किनार कर दोपहर में किए ब्लास्टिंग का पत्थर पास में स्थित हरिजन बस्ती में जा गिरा जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में खनन पट्टा स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शन किया ।खनन पट्टा धारक मनोज सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर करवाई करने की मांग किया। गांव के निवासी संपूर्णानंद ने बताया की उक्त खनन पट्टे पर मानकों को दर किनार कर भारी मात्रा में ब्लास्टिंग की गई जिससे धूलों का गुब्बार उड़ा और उसके साथ छोटे बड़े पत्थर के टुकड़े उड़ कर पास में ही स्थित बस्ती में लोगों के घर पर जाकर गिरा जिससे कुछ लोगों का करकट टूट गया तो किसी के छत पर गिरा संयोग रहा की किसी को छोट नहीं आई ।

दोपहर का समय होने की वजह से लोग अपने घरों में ही थे । गांव के संपूर्णानंद ने ब्लास्टिंग होने की जानकारी प्रभारी निरीक्षक अहरौरा, उप जिलाधिकारी चुनार को  फोटो वीडियो भेज कर दिया और करवाई की मांग किया। ब्लास्टिंग से आक्रोशित ग्रामीणों ने दर्जनों की संख्या में खनन पट्टा स्थल पर पहुंच कर प्रर्दशन करते हुए आरोप लगाया की  बस्ती से मात्र 100 से 150 मीटर की दूरी पर किस आदेश से ब्लास्टिंग किया जा रहा है। जब की पास मे ही  आंगनबाड़ी केंद्र , सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान भी स्थित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.