सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस के कर्मचारी ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत सम्मानित 

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-5 प्रशासनिक भवन के सम्मलेन कक्ष में 11 जनवरी, 2025 को आयोजित एक समारोह में विभाग के अधिकारियों सहित 14 कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए ‘सेल शाबाश’ योजना के तहत सम्मानित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (आयरन),  अतीश चंद्र सरकार ने समारोह की अध्यक्षता की और मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस),  सुमित कुमार की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक (बीएफ-मैकेनिकल),  एस देब, महाप्रबंधक (बीएफ-इलेक्ट्रिकल) के बी प्रसाद, महाप्रबंधक (बीएफ-ऑपरेशन),  एस के शर्मा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 

श्री सरकार ने कर्मचारियों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की और उन्हें इसी तरह उत्साह के साथ काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। 

उल्लेखनीय है कि, कर्मचारियों को ब्लास्ट फर्नेस -1 के स्टोव पर मिश्रित गैस संवर्धन की कमीशनिंग, ब्लास्ट फर्नेस-5 पर ब्लास्ट फर्नेस गैस लाइन के यू-सील-1 के संशोधन, ब्लास्ट फर्नेस -5 गैस लाइन के यू-सील क्षेत्र में गैस रिसाव के लिए ऑडियो-विजुअल अलार्म सिस्टम की स्थापना, उत्पादन बढ़ाने के लिए ब्लास्ट फर्नेस -1 में 6 स्किप चार्जिंग सिस्टम का कार्यान्वयन, 25 नवंबर 2024 को ब्लो पाइप पर हॉट स्पॉट की पहचान और सुधारात्मक कार्रवाई और अपशिष्ट गैस ताप पुनर्प्राप्ति प्रणाली में साइलेंसर सफाई गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन ब्लास्ट फर्नेस के वरिष्ठ प्रबंधक श्री ए एस राउतराय द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.