सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग ने उच्चतम एकल दिवस हॉट मेटल उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया

Spread the love

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने लगातार दो दिनों में दो ब्लास्ट फर्नेस संचालन के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ एकल दिवस हॉट मेटल उत्पादन दर्ज करते हुए उत्पादन के क्षेत्र में एक प्रमुख मील के पत्थर को पार किया । 14 अगस्त, 2024 को संयंत्र ने 13203 टन हॉट मेटल का रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया, और अगले ही दिन, यानी 15 अगस्त को इसने 13231 टन हॉट मेटल बनाकर फिर से रिकॉर्ड बनाया । उल्लेखनीय है कि, आर.एस.पी. ने ब्लास्ट फर्नेस-4 को बंद कर दिया है और वर्तमान में केवल दो ब्लास्ट फर्नेस- बी.एफ.-1 और बी.एफ.-5 के साथ काम कर रहा है। पहले, 3 फर्नेस से 13000 टन हॉट मेटल उत्पादन प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी, और अब आरएसपी सामूहिक रूप से 2 फर्नेस संचालित करके इसे पूरा करके इतिहास को फिर से रच रहा है।

16 अगस्त, 2024 को, आर.एस.पी. के निदेशक प्रभारी, अतनु भौमिक ने ब्लास्ट फर्नेस-5 का दौरा किया और विभाग के साथ-साथ उनकी संबद्धित इकाइयों को बधाई दी। उनके साथ कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स), एस.आर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तथा अतिरिक्‍त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजना), तरुण मिश्र, कार्यपलाक निदेशक (खान), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्‍त एवं लेखा), ए.के.बेहुरिया, मुख्‍य महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) तथा अतिरिक्‍त प्रभार कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार और आर.एस.पी. के कई अन्य मुख्य महा प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ब्लास्ट फर्नेस टीम को बधाई देते हुए निदेशक प्रभारी ने सभी संबंधित विभागों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘दो ब्लास्ट फर्नेस से 13,000 टन उत्पादन करने में बहुत प्रयास करना पड़ता है और सभी संबंधित विभागों को इस प्रवृत्ति को जारी रखने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।’ उन्होंने टीम से आश्चर्यचकित करने वाले उपलब्द्धियों  से बचने और टीम में तालमेल बनाए रखने तथा उत्पादन को और बेहतर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने सभी से उच्च सुरक्षा मानकों को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया। श्री भौमिक ने रिकॉर्ड हासिल करने के लिए ब्लास्ट फर्नेस टीम को गुलदस्ते और मिठाइयाँ भेंट कीं।

सभी कार्यपालक निदेशकों ने भी निदेशक प्रभारी के साथ मिलकर ब्लास्ट फर्नेस की उपलब्धि पर कर्मीसमूह को बधाई दी तथा उत्पादन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहयोग एवं सहायता का आश्वासन दिया।

यह उपलब्धि सिंटर प्लांट, रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट, कोक ओवन, ट्रैफिक एवं रॉ मटेरियल, कैप्टिव पावर प्लांट, ऑक्सीजन प्लांट, उत्पादन, योजना एवं नियंत्रण विभाग तथा अनुसंधान एवं नियंत्रण प्रयोगशाला जैसे सभी संबद्धित विभागों के एकीकृत टीम प्रयास, कच्चे माल की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति तथा ब्लास्ट फर्नेस कर्मीसमूह के दृढ़ प्रयासों के कारण प्राप्त हुई।

मुख्य महा प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), सुमित कुमार ने शीर्ष प्रबंधन को उनके अटूट सहयोग के लिए तथा सभी संबद्धित एजेंसियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया। बदले में कर्मीसमूह ने शीर्ष प्रबंधन को आश्वासन दिया कि वे आने वाले दिनों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे तथा आर.एस.पी. को सफलता के नए शिखर छूने में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.