सोनभद्र/सिंगरौली।एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर के सौजन्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नौ जनवरी को सिंगरौली जिले मे बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्राम-ढोटी मे लगभग-200 ग्रामीण जरूरतमंद ,बुजुर्गजनो को मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य के कर कमलों द्वारा कंबल वितरण किया गया।
इस दौरान विधायक(सिंगरौली) रामलल्लू वैश्य व वार्ड पार्षद श्री अनिल वैश्य द्वारा एनटीपीसी-विंध्याचल सीएसआर द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य की प्रसंशा करते हुये कहा कि एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा समय समय पर परियोजना के आस-पास के जनकल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते रहते है, जिसमें कंबल का वितरण एक सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर एनटीपीसी-विंध्याचल मानव संसाधन सीएसआर कैलाश प्रसाद तिवारी, अमित पटेल के साथ-साथ पार्षद वार्ड 38 ढोटी श्री अनिल वैश्य, पार्षद वार्ड 35 रवींद्र सिंह पटेल एवं भारी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहे।