वीर बाल दिवस पर भाजपा ने आयोजित की संगोष्ठी

Spread the love

 गुरु गोविन्द सिंह के पुत्रों की वीरता का किया बखान

सोनभद्र। भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को 10वें सिख गुरु, गुरु गोविन्द सिंह के दो छोटे पुत्रों जोरावर सिंह व फतेह सिंह की स्मृति में चल रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत वीर बाल दिवस पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे आदि ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह की राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत-देश को पहले रखने-के प्रति अटूट प्रतिबद्धता एक गहन संकल्प के रूप में प्रति ध्वनि होती है। इनके चार पुत्रों साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर और साहिबजादा फतेह सिंह इस प्रतिबद्धता का उदाहरण देते है। 

उन्होने गुरु गोविन्द सिंह के संघर्षों व सिद्धांतों पर प्रकाश भी डाला। संगोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व संचालन जिला महामंत्री राम सुंदर निषाद ने किया। इस मौके पर अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, अजीत रावत, रामलखन सिंह, अशोक मौर्य, उदयनाथ मौर्या, ओमप्रकाश दूबे, आलोक सिंह, सुरेश शुक्ला, बीएन गुप्ता, नार सिंह पटेल, शंभू नारायण सिंह, पुष्पा सिंह, यादवेन्द्र द्विवेदी, संतोष शुक्ला, कमलेश चौबे, रितु अग्रहरी, कमलेश खाम्बे, सरजू बैसवार, ओमप्रकाश यादव, बृजेश श्रीवास्तव, अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.