सोनभद्र। संभल में पथराव की घटना पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की मैं यूपी सरकार से कहना चाहूंगी कि कल यूपी में उप चुनाव के अप्रत्याशित नतीजों के बाद संभल जिले में काफी तनाव था।ऐसी स्थिति में सरकार और प्रशासन को सम्भल में मंदिर मस्जिद विवाद का सर्वे करने का काम आगे बढ़ाना चाहिए था।
काफी बेहतर होता , लेकिन ऐसा न करके सर्वे के दौरान जो भी हंगामा और हिंसा हुई, उसके लिए यूपी सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरीके से जिम्मेदार है। यह बेहद निंदनीय है। यह काम दोनों पक्षों को साथ लेकर शान्ति पूर्वक तरीके से होना चाहिए था ,जो नहीं किया गया, जिसका कारण क़ई लोगों की मौत हुई और क़ई घयाल हो गए है। बीजेपी सरकार में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के नतीजो से हिंसा की घटनाये बढ़ रही है। हिंसात्मक घटनाओं को रोकने में बीजेपी सरकार और सरकारी मशीनरी पूरी तरीके से फेल साबित हो रही है।