रिपोर्ट : मनोज पांडेय
प्रयागराज। मेजा ऊर्जा निगम में दिनांक 02/10/2022 को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। केदार रंजन पाण्डु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मेजा ऊर्जा निगम) बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी और शास्त्री जी के योगदान के बारे में बात की और सेंट जोसेफ स्कूल के सभी छात्रों को हमारे स्वत्नत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।
इसके अलावा फिट इंडिया रन 3.0 का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीयूष कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम ), अजित बसक, महाप्रबंधक (प्रचालन), गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस), प्रदीप कुमार साबत, महाप्रबंधक (संविदा और सामग्री), संजय शुक्ला, महाप्रबंधक (मैकेनिकल इरेक्शन), अखिल के पी पट्टनायक, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और मेजा ऊर्जा निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।