बाल बाल बचे महिला प्रधान के पति, उनके साथी सुरक्षित
नौगढ़। विकास खंड नौगढ़ में बारिश के साथ आई तेज आंधी के कारण सोमवार को एक बड़ा हादसा होते – होते टल गया नौगढ़-रावर्टसगंज मार्ग पर बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने अचानक एक विशालकाय पेड़ गिरने से एक बाइक सवार फंस गया, जिससे उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पकरहट, सोनभद्र निवासी विनोद यादव, जो बाइक चला रहा था, हादसे में बाल-बाल बच गए और उन्हें केवल मामूली खरोंचे आईं। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ़ में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
इसी दौरान, विकास खंड नौगढ़ के पंचायत बाघीं की प्रधान नीलम ओहरी के पति और प्रतिनिधि दीपक गुप्ता कार में सवार होकर मधुपुर की ओर जा रहे थे। उनके साथ कार में पंकज मद्धेशिया, राजू केसरी और विकास सेठ भी मौजूद थे। जैसे ही उनकी कार बीएसएनएल एक्सचेंज के पास पहुंची, एक विशालकाय पेड़ उनके सामने गिर पड़ा। हालांकि, उनकी कर पेड़ से बच गई और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। दूसरी ओर पकरहट, सोनभद्र निवासी विनोद यादव जो बाइक चला रहा था पेड़ की टहनियों में फंस गया और चीखने चिल्लाने लगा। मौत को सामने देख दीपक गुप्ता अवाक रह गए और थोड़ी देर में वहां समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बाद में पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया। महिला प्रधान के प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने इस घटना को ईश्वर का धन्यवाद करते हुए इसे चमत्कार बताया।