बिहार उपमुख्यमंत्री Vijay Kumar Sinha ने 2 खनिज विकास अधिकारियों को किया निलंबित 

Spread the love

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नियमानुकूल कार्य नहीं करने एवं स्मारपत्र के बावजूद स्पष्टीकरण नहीं देने करने के आरोप में 2 खनिज विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन को बढ़ावा देने के आरोप में लखीसराय जिला के खनिज विकास अधिकारी रणधीर कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री के मुताबिक गया जिला के खनिज विकास अधिकारी निधि भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं आरोप पत्र गठित कर उनपर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है।

सिन्हा ने कहा है कि विभागीय कर्मियों द्वारा मनमानी, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता और भ्रष्ट आचरण के कारण अवैध बालू खनन एवं परिवहन को बढ़ावा मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.